पुलिस द्वारा मुंह ढकने के बाद अश्वेत व्यक्ति की दम घुटने से मौत का वीडियो आया सामने | Video of black man suffocating death after police cover his mouth revealed

पुलिस द्वारा मुंह ढकने के बाद अश्वेत व्यक्ति की दम घुटने से मौत का वीडियो आया सामने

पुलिस द्वारा मुंह ढकने के बाद अश्वेत व्यक्ति की दम घुटने से मौत का वीडियो आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 3, 2020/3:59 am IST

रोचेस्टर (अमेरिका) तीन सितम्बर (एपी) पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसके चेहरे को ढक दिया और फिर करीब दो मिनट तक उसका मुंह फुटपाथ पर दबाए रखा था जिससे उसकी मौत हो गयी। यह वीडियो अश्वेत व्यक्ति के परिवार की ओर से जारी किए गए हैं।

डेनियल प्रूड की 30 मार्च को मौत हो गई थी। पुलिस के ‘बॉडी कैमरा’ की फुटेज सामने आने के बाद बुधवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- ​जिले का नामचीन बिल्डर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ कूटरचना कर…

प्रूड के भाई जो प्रूड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैंने अपने भाई की मदद के लिए फोन किया था। मेरे भाई की हत्या करने के लिए नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह निस्सहाय था, निर्वस्त्र जमीन पर पड़ा था। हाथों में हथकड़ियां थी। कितने और भाइयों की मौत के बाद समाज को यह समझ में आएगा कि इसे रोके जाने की जरूरत है?’’

वीडियो में प्रुड सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ता दिखा था। उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 1916 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 12 लोगों की हुई मौत,…

प्रूड की चिकित्सकीय रिपोर्ट में भी उसके दम घुटने की बात सामने आई थी।

राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने बुधवार को कहा कि मामले की जांच जारी है।