यहां के तीनों वन मंडल में विभाग हर महीने खरीदेगा 30-30 क्विंटल शहद | department will buy 30-30 kg of honey every month in the three forest grup

यहां के तीनों वन मंडल में विभाग हर महीने खरीदेगा 30-30 क्विंटल शहद

यहां के तीनों वन मंडल में विभाग हर महीने खरीदेगा 30-30 क्विंटल शहद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 20, 2019/3:31 pm IST

भानुप्रतापपुर। आदिवासी बहुल क्षेत्र भानुप्रतापपुर में वन विभाग क्षेत्र के ग्रामीण किसानों से शहद खरीद रहा है| वन विभाग अब तक एक साल में लगभग पचास क्विंटल शहद की खरीदी कर चुका है। इसके बाद बाद उस शहद को फ़िल्टर करके डब्बों में पैक किया जाता है और बेचा जाता है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए कौन कहां पदस्थ किए गए 

वन विभाग अब तक 40-45 क्विंटल शहद बेच चुका है। इस फ़िल्टर किए गए शहद की जिले में अच्छी मांग की जा रही है। इसे देखते हुए जिले के कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि जिले के तीनों वन मंडल में अब महीने में तीस-तीस क्विंटल तक शहद की खरीदी की जाएगी। इससे एक अच्छी आमदनी भी होगी और क्षेत्र के ग्रामीणों को एक अच्छा रोजगार भी मिल पाएगा।