पार्टी अध्यक्ष का 15 बार आया फोन, नहीं उठाया... फिर भी बने डिप्टी सीएम ! | Deputy Chief Minister Kavinder Gupta:

पार्टी अध्यक्ष का 15 बार आया फोन, नहीं उठाया… फिर भी बने डिप्टी सीएम !

पार्टी अध्यक्ष का 15 बार आया फोन, नहीं उठाया... फिर भी बने डिप्टी सीएम !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 12, 2018/8:20 am IST

 नई दिल्ली ,कहा जाता है कि आज के समय में  बिना किसी मान मनौवल के राजनीति में कुछ मिलना संभव नहीं होता लेकिन आप कल्पना कीजिये की किसी व्यक्ति को बार बार फोन आ रहा हो उच्च पद प्रदान करने के लिए और उसे पता ही न हो ?

ये भी पढ़े –राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल तय, रोड शो में रूट का रोड़ा बरकरार

आज पूरे भारतीय जनता पार्टी में अमित शाह के एक कॉल के लिए लोगो की लाइन लगी रहती है।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी को फोन करें और वह न उठाए ऐसा हो नहीं सकता।  लेकिन शायद आपको आश्चर्य होगा की अमित शाह ने पूरे पंद्रह बार जम्मू कश्मीर के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को ये बताने फोन किया था कि आपको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। लेकिन कविंद्र का फोन चार्जिंग में होने के कारण वो फोन नहीं उठा पाए।

ये भी पढ़े –कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दीपिका की पिंक ड्रेस ने बटोरी सुर्खियां

 जब बाद में उन्होंने देखा कि 15 मिस कॉल हैं तो उन्होंने घबराते हुए अमित शाह के ऑफिस में फोन किया। जिस पर अमित शाह ने उन्हें सूचना दी कि आपको उपमुख्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी दी जा रही है, यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया।ये सुनकर कविंद्र गुप्ता समझ नहीं पा रहे थे कि वो क्या बोले उन्होंने अपनी उपमुख्यमंत्री  बनने की कहानी में अमित शाह के 15 मिस्ड कॉल की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers