लापरवाह डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज, उदंती अभ्यारण्य के उप निदेशक ने किया निलंबित | Gariyaband Chhattisgarh Deputy Ranger Suspended due to negligence while duty

लापरवाह डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज, उदंती अभ्यारण्य के उप निदेशक ने किया निलंबित

लापरवाह डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज, उदंती अभ्यारण्य के उप निदेशक ने किया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 21, 2019/11:01 am IST

गरियाबंद: जिले में लगातर हो रही अवैध कटाई को लेकर वन विभाग ने सख्ती दिखाई है। वन विभाग ने ​गरियाबंद फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर कपिल ठाकुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन का आदेश उदंती अभ्यारण्य के उप निदेशक ने दिया है। बताया जा रहा है कि अवैध कटाई, जंगल पर कब्जा में संलिप्तता पाए जाने के बाद डिप्टी रेंजर कपिल ठाकुर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Read More: वीडियो जर्नलिस्ट ने भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- मुझे जान का खतरा, जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य में लंबे समय से अवैध कटाई और जंगल में कब्जा करने की शिकायत मिल रही थी। वहीं, यह भी जानकारी मिल रही थी कि जंगल में अवैध कटाई और कब्जा किए जाने में डिप्टी रेंजर कपिल ठाकुर की संलिप्तता थी। शिकायत के आधार पर उदंती अभ्यारण्य के उप निदेशक ने डिप्टी रेंजर को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

Read More: पति को समलैंगिक बताने वाली इमरान खान की पूर्व पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- झुक गए मोदी के सामने