डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा- 'पुलिसकर्मियों को तनाव लेने की कोई जरुरत नहीं' | DGP DM Awasthi said:'Police personnel have no need for tension'

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा- ‘पुलिसकर्मियों को तनाव लेने की कोई जरुरत नहीं’

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा- 'पुलिसकर्मियों को तनाव लेने की कोई जरुरत नहीं'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 28, 2019/9:26 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरक्षकों का तनाव कम करने के लिए मोटिवेशनल कॉफ्रेंस कर उनसे चर्चा कर रहे हैं। आए दिन पुलिस डिपार्टमेंट में हो रही हिंसा और आत्महत्या के चलते ये बैठक बुलाई गई है। बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी पुलिस कर्मचारियों को तनाव कम करने की सलाह भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लव मैरिज की जिद से नाराज मां ने बेटी संग खुद को किया आग के हवाले

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि पुलिस कर्मियों के लिए योजनाएं शुरू की जा रही हैं, पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह की अगर समस्या है तो फौरन अपने सीनियर से बात करें। और अगर सुनवाई नहीं होती है तो वे मुझते बात करें। इसके साथ ही डीजीपी ने आत्मविश्वास के साथ काम करने का सलाह दी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक…लेकिन बीजेपी ने खड़े किए कई सवाल

डीजीपी डीएम अवस्थी ने ये भी कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद स्पोर्ट्स कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें उन्हें खेलने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए कई अवार्ड शुरू किए जाएंगे। वहीं पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए पहले ही कॉउंसलिंग की जा रही है। बता दें कि 2 दिन पहले ही शहर में एक आरक्षक ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी