कैश वैन लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले ग्रामीण और पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, DGP DM अवस्थी करेंगे सम्मान | DGP DM Awasthi will award police officers and Villagers who caught cash van Robbers

कैश वैन लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले ग्रामीण और पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, DGP DM अवस्थी करेंगे सम्मान

कैश वैन लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले ग्रामीण और पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, DGP DM अवस्थी करेंगे सम्मान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 5, 2019/3:06 pm IST

रायपुर: बेमेतरा में कैश वैन से 1 करोड़ 57 लाख लूटने वाले चारों अरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं, डीजीपी डीएम अवस्थी ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले 60 पुलिसकर्मियों के सम्मानित करने का ऐलान किया है। इन सभी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को डीजीपी डीएम अवस्थी शौर्य इन्द्रधनुष योजना के तहत सम्मानित करेंगे।

Read More: एयर इंडिया-भारत पेट्रोलियम सहित इन सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही मोदी सरकार, मसौदा तैयार

मामले को लेकर डीएम अस्वथी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरों के पास से लगभग 80 लाख रूपए भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लूट के लिए इस्तेमाल किया गया कार भी चोरी की थी, आरोपियों ने इसे रायपुर से चुराया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता,बेमेतरा एसपी प्रशांत ठाकुर भी मौजूद थे।

Read More: मंत्री पीसी शमा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बत्ती गुल, विपक्ष ने निशाना साधते हुए पूछा- क्या ऐसे दूर करेंगे अंधकार?

गौरतलब है कि जिले के झाल गांव के पास होंडा सिटी कार में पहुंचे चार युवकों ने वैन से कैश की लूट की थी। वैन का पहिया पंचर होने के कारण खड़ी हो गई थी, तभी लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान ड्राइवर व सुरक्षागार्ड को भी चोट पहुंचाई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी।

Read More: अशोक तंवर का फूटा गुस्सा बोले- राहुल ने जिन्हें किया तैयार, उन्हें मारने का हो रहा प्रयास

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hVICg4lcLs8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers