माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, 15 आरोपियों के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट | DHAMTARI NEWS :Police officer on micro finance company's office

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, 15 आरोपियों के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, 15 आरोपियों के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 22, 2019/5:31 am IST

धमतरी- माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पुलिस ने आज दबिश दी है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद कई बार चिट फंड कंपनियों की शिकायत सरकार से की गई। इस बार धमतरी निवासी पीड़ित सुमित्रा शिंदे की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें-घर के पूर्व ड्राइवर ने बच्चे को किया अगवा, फिरौती में मांगे 3 करोड़, पुलिस को देखकर 

ज्ञात हो कि पहले से ही 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी है दर्ज।कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताया कि जिले में डेढ़ दर्जन से चिटफंड कंपनियों संचालित थी, जिन्होंने रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर लोगों ने बड़ी संख्या में रकम जमा किया। रकम लेकर कंपनी रफूचक्कर हो गई। जिससे परेशान होकर कई निवेशकों ने आत्महत्या जैसे घातक कदम तक उठा लिए थे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इस तरफ ध्यान दिया था। साथ ही निवेशकों और एजेंटो को राहत देने की बात कही थी।