भय्यूजी महाराज आत्महत्या: पुलिस के हाथ लगा मोबाइल,युवती ने आ हो नाम से सेव किया था नंबर | Dheuyiji suicide: The young woman saved her name in aaho

भय्यूजी महाराज आत्महत्या: पुलिस के हाथ लगा मोबाइल,युवती ने आ हो नाम से सेव किया था नंबर

भय्यूजी महाराज आत्महत्या: पुलिस के हाथ लगा मोबाइल,युवती ने आ हो नाम से सेव किया था नंबर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 9, 2019/9:29 am IST

इंदौर। भय्यू महाराज आत्महत्या केस में नया मामला सामने आया है।जिसके तहत एक युवती का मोबाइल जब्त हुआ है।जिसमें भय्यू महाराज का नंबर युवती ने
आ हो के नाम से सेव किया था। यहां बता दें कि मराठी में आमतौर पर आहो शब्द पति के लिए इस्तेमाल किया जाता है।बता दें कि जिस युवती पर पुलिस को संदेह था उसने भय्यू महाराज से अपनी सारी बातचीत डिलीट कर दी थी।जिसे पुलिस ने बैकअप से निकाल लिया है। इस पूरे कन्वर्सेशन में पुलिस को यह भी सुबूत मिले कि भय्यू महाराज और युवती खुलकर अश्लील बातें करते थे।

ये भी पढ़ें –मार्च तक बंद हो सकता है मोबाइल वायलेट,ग्राहकों के वेरिफिकेशन पर कंपनी का छूट रहा पसीना

इस विषय में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब पुलिस रिपोर्ट तैयार करने की स्थिति में आ गई है। हमारी जांच अंतिम छोर पर है।उन्होंने बताया कि
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि महाराज और संदेही युवती में अंतरंग संबंध बन चुके थे।

ये भी पढ़ें —युवक ने थाने में की दिल चोरी होने की शिकायत,पुलिसवालों ने मदद से किया इंकार

इतना ही नहीं भय्यू जी और युवती के बीच तीसरी कड़ी थी सेवादार विनायक वह भी एक-दूसरे को मैसेज करते थे। और इन मेसेजेस में युवती ने कई बार विनायक से पूछा है कि ‘भाई अपन प्लान में सफल हो पाएंगे कि नहीं’। इस पर विनायक युवती को प्लान सफल होने का विश्वास दिलाता था। इस जानकारी के बाद मंगलवार को एक टीम महाराज के घर ‘शिवनेरी’ पहुंची और पत्नी आयुषी, सेवादार पीडी उर्फ प्रवीण देशमुख और बहन रेणु, मोनू से पूछताछ की। पुलिस ने महाराज के सात मोबाइल भी बरामद कर लिए। इनसे डेटा डिलीट हो चुका है, जिसे पुलिस रिकवर कराएगी।