स्टेशन में बनेगा डिजिटल संग्रहालय, रेलवे के इतिहास से रुबरु हो सकेंगे यात्री | Digital museum will be built at raipur railway station

स्टेशन में बनेगा डिजिटल संग्रहालय, रेलवे के इतिहास से रुबरु हो सकेंगे यात्री

स्टेशन में बनेगा डिजिटल संग्रहालय, रेलवे के इतिहास से रुबरु हो सकेंगे यात्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : January 17, 2019/2:45 pm IST

रायपुर। ट्रेन की प्रतीक्षा करते हुए राजधानी के रेल्वे स्टेशन में बैठे यात्री अब बोर नही होगें। रेल प्रशासन ने एक अनोखा कदम उठाया है। यात्रियों को भारतीय रेल्वे की राष्ट्रीय धरोहर के इतिहास से रुबरु कराने के लिए स्टेशन में डिजिटल संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया है। यह डिजिटल संग्रहालय छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में बनेगा।

इस संग्रहालय में रेलवे के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। पहली ट्रेन कब चली, कहां से कहां तक चली, पहली ट्रेन किसने चलाई, पहला इंजन कैसा था, इस प्रकार की जानकारी एक शार्ट मूवी क्लिप के जरिए डिजिटल संग्रहालय में दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : कमलनाथ कैबिनेट, 12 दिसंबर 2018 तक कर्ज चुकने वाले किसानों को भी मिलेगा ॠण माफी का लाभ 

रेल्वे की इस नई पहल से हर किसी को फायदा मिलेगा। रेल्वे कर्मचारी भी इस क्लिप को देख पाएंगे क्योकि यह सार्वजनिक तौर पर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक में लगाया जा रहा है। पंद्रह से बीस दिनों के अन्दर ही रायपुर स्टेशन में डिजिटल संग्रहालय बन कर तैयार हो जाएगा।