दिग्विजय ने पौधरोपण और नमामि देवी नर्मदे यात्रा में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दोनों की जांच कराने की मांग | Digvijay demanded to investigate both allegations of corruption in plantation and Namami Devi Narmade Yatra

दिग्विजय ने पौधरोपण और नमामि देवी नर्मदे यात्रा में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दोनों की जांच कराने की मांग

दिग्विजय ने पौधरोपण और नमामि देवी नर्मदे यात्रा में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, दोनों की जांच कराने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 12, 2019/3:08 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए पौधारोपण के घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। सरकार का कहना है कि प्रारंभिक पड़ताल में यह घोटाला 450 करोड़ रु. की गड़बड़ी का सामने आया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पौधरोपण ओर नमामि देवी नर्मदे यात्रा की जांच कराने की मांग की है।

पढ़ें- प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर संभावनाएं, इनवेस्टर्स समिट के लिए एमपी तैयार

दिग्गी ने ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि पौधारोपण मामले में केवल वन विभाग की ही जांच न हो बल्कि अन्य विभागों की भी जांच हो क्योंकि पौधारोपण अन्य विभागों द्वारा भी किया गया था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पौधारोपण केवल वन विभाग ने नहीं किया था अन्य विभागों द्वारा भी हुआ था उनकी जॉंच भी होना चाहिये। साथ में ‘नमामि देवी नर्मदे’ यात्रा में जो अन्य विभागों द्वारा भ्रष्टाचार हुआ है उसकी भी जॉंच होना चाहिये। हमें नर्मदा परिक्रमा के समय मुश्किल से ५०००० जीवित पौधे भी नहीं मिले।</p>&mdash; digvijaya singh (@digvijaya_28) <a href=”https://twitter.com/digvijaya_28/status/1182817545390186496?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 12, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- गृहनगर में सीएम का व्यस्त शेड्यूल, सांसद पुत्र के साथ धार्मिक कार्य…

साथ ही उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में हुई ‘नमामि देवी नर्मदे’ यात्रा में जो अन्य विभागों द्वारा भ्रष्टाचार हुआ है उसकी भी जांच होनी चाहिये। क्योंकि हमें नर्मदा परिक्रमा के समय मुश्किल से 50 हजार जीवित पौधे भी नहीं मिले थे।

पढ़ें- पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ हत्या का आरोपी, पुलिस महकमे में…

जीरम मामले में नेताओं के नार्को टेस्ट से मचा बवाल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AaYL3qZ936U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>