दिग्विजय सिंह बोले— प्रधानमंत्री को होना चाहिए क्वारंटाइन, पीएम के संपर्क में आए होंगे अमित शाह, यूपी कैबिनेट को भी क्वारंटाइन होने दी सलाह | Digvijay Singh said - PM should be quarantined, PM must have come in contact with Amit Shah

दिग्विजय सिंह बोले— प्रधानमंत्री को होना चाहिए क्वारंटाइन, पीएम के संपर्क में आए होंगे अमित शाह, यूपी कैबिनेट को भी क्वारंटाइन होने दी सलाह

दिग्विजय सिंह बोले— प्रधानमंत्री को होना चाहिए क्वारंटाइन, पीएम के संपर्क में आए होंगे अमित शाह, यूपी कैबिनेट को भी क्वारंटाइन होने दी सलाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 3, 2020/9:54 am IST

भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भगवान राम मंदिर को लेकर संघर्ष वर्षों से चला आ रहा है, इसको राजनीतिक रूप दिया गया इस बात पर उन्हेे आपत्ति है। चतुर्मास में कोई शुभ कार्य नहीं होता है। पुजारी कोरोना पॉजीटिव, यूपी की मंत्री कोरोना पॉजिटिव, अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ये संकेत चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें: अब शहर में खुलेंगे सब बाजार, बंद होगा लेफ्ट-राइट सिस्टम, बीजेपी प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन में …

इसके साथ ही उन्होने कहा कि कमलारानी सीएम से मिली होंगी, यूपी कैबिनेट को क्वारंटाइन होना चाहिए। अमित शाह पीएम के संपर्क में आए होंगे इसलिए प्रधानमंत्री को क्वारंटाइन होना चाहिए। आम आदमी के लिए अलग और नेताओं के लिए अलग कानून क्यों?

ये भी पढ़ें: मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को …

इसके साथ ही उन्होने कहा कि उमा भारती बताएं कि राम मंदिर का भूमि पूजन शुभ मुहूर्त में है या नहीं, उमा भारती क्यों नहीं शामिल हो रही है ? बता दें कि उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम मोदी के साथ राम मंदिर पूजन कार्यक्रम नहीं साझा करेंगी,
उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की सूची से नाम हटाने का आग्रह किया है। राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम तक सरयू नदी के किनारे रहेंगी, पीएम मोदी और जनसमूह के जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करेंगी, इसके लिए उमा भारती ने कोरोना महामारी का हवाला दिया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का ट्वीट, विधायक खरीदी केंद्र 14 दिन रहेगा बंद, मैनेजर पाए…

 
Flowers