डिंडौरी को सीवरेज प्लांट के साथ 3 महाविद्यालयों की सौगात | Dindori gets gift by shivraj with three colleges and Sewerage Plant

डिंडौरी को सीवरेज प्लांट के साथ 3 महाविद्यालयों की सौगात

डिंडौरी को सीवरेज प्लांट के साथ 3 महाविद्यालयों की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 25, 2018/10:00 am IST

नर्मदा जयंती का दिन डिंडौरी जिले के लिये सौगातों भरा रहा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां सीवरेज प्लांट का शिलान्यास किया. साथ ही, जिले को 3 महाविद्यालयों की सौगात के साथ डिंडौरी कॉलेज में एमकॉम के कोर्स की मंजूरी भी दी. इसके अलावा मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की ओर से जिले में बनने वाले दो मध्यम बांध परियोजनाओं पर विचार के आग्रह पर सीएम ने स्थानीय सहमति को प्राथमिकता देने की बात कही.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस: देश का जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ें

  

 

ये भी पढ़ें- देश के 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘पद्मावत’, मॉल्स में कड़ी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि यहां जबरन बांध नहीं बनाया जाएगा. सीएम ने जिले में तीन दिवसीय डिंडौरी नर्मदा महोत्सव मनाए जाने की घोषणा भी की. इस दौरान आजाद अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री का चांदी का मुकुट पहना कर अभिनंदन किया. जिस पर उन्होंने कहा कि इस मुकुट से कन्याओं की बिछौड़ी बनाई जायेगी. जो कन्यादान योजना में कन्याओं को पहनाई जायेगी. इसके लिए उन्होंने मुकुट नगर परिषद को सौंप दिया।

 

वेब डेस्क, IBC24