पीएम मोदी का संबोधन सुनकर निराशा हुई, उम्मीद थी कि फ्री कोरोना वैक्सीन की बात करेंगेः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव | Disappointed to hear PM Modi's address, expected to talk about free corona vaccine: Health Minister TS Singhdev

पीएम मोदी का संबोधन सुनकर निराशा हुई, उम्मीद थी कि फ्री कोरोना वैक्सीन की बात करेंगेः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

पीएम मोदी का संबोधन सुनकर निराशा हुई, उम्मीद थी कि फ्री कोरोना वैक्सीन की बात करेंगेः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 20, 2021/5:04 pm IST

रायपुरः कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार रात 8.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने संक्रमण, दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई, कोरोना वैक्सीनेशन, लॉकडाउन और प्रवासी मजदूरों सहित कई अन्य मुद्दों पर बात की। वहीं, पीएम मोदी के संबोधन को लेकर अब देश के अलग-अलग हिस्सों से नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भी पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More: बिना मास्क घूम रहे युवकों को पुलिस ने थमाया 500 रुपए का चालान, तो युवक बोले- सस्पेंड करा दूंगा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि पीएम मोदी के सम्बोधन से निराशा हुई है। उन्होंने संबोधन में कोई नई बात नहीं कही। उम्मीद थी कि पीएम मोदी फ्री वैक्सीन की बात करेंगे, टीका कितना बनेगा, राज्य को कितना मिलेगा इस पर जानकारी दी जानी चाहिए। 

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं