मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के साथ EVM और मतपत्र के प्रयोग पर मंथन | Discussion on the use of EVMs and ballot with cabinet sub-committee meeting, body elections conducted through indirect system

मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के साथ EVM और मतपत्र के प्रयोग पर मंथन

मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के साथ EVM और मतपत्र के प्रयोग पर मंथन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 15, 2019/8:01 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्रालय में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक जारी है। महापौर और अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में बैठक हो रही है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने रमन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, उनके लिए किया ये ट्वीट.. आप भी देखिए

नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने को लेकर बैठक में चर्चा चल रही है। बैठक में इसके अलावा इस बात पर भी निर्णय लिया जाएगा की नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएं या मतपत्र से।

पढ़ें- बारिश के बाद अब ठंड की बारी, मानसून की विदाई के साथ इस बार समय से प…

महापौर व अध्यक्ष का चयन पार्षदों की राय से हो या पार्षदों के बीच से ही चुना जाए। इसके अलावा दलीय आधार चुनाव हो या नहीं इस पर निर्णय लेकर एक मसौदा तैयार किया जाएगा ।

पढ़ें- बीसीसीआई में छत्तीसगढ़ की एंट्री, प्रभतेज सिंह बन सकते हैं नए काउंस…

बैठक के पहले मन्त्रिमण्डली उप समिति के सदस्य रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए ये जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज लिए गए निर्णय को मुख्यमन्त्री को सौंपा जाएगा ।

पढ़ें- अधेड़ के साथ जीवन बिताना चाहती थी 25 साल की प्रेमिका, प्रेमी ने कर …

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई