जिला पंचायत के प्रत्याशी ने तहसीलदार के सा​थ की झूमाझटकी, साड़ी और टीशर्ट बॉटने की शिकायत पर पहुंचे थे अधिकारी, जब्त हुई सामाग्री | District Panchayat candidate had reached the complaint of tahsildar's saathi, jotting, saree and T-shirt, officials seized material

जिला पंचायत के प्रत्याशी ने तहसीलदार के सा​थ की झूमाझटकी, साड़ी और टीशर्ट बॉटने की शिकायत पर पहुंचे थे अधिकारी, जब्त हुई सामाग्री

जिला पंचायत के प्रत्याशी ने तहसीलदार के सा​थ की झूमाझटकी, साड़ी और टीशर्ट बॉटने की शिकायत पर पहुंचे थे अधिकारी, जब्त हुई सामाग्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 28, 2020/12:27 pm IST

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल थाना अंतर्गत सेल गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के प्रत्याशी नवीन मिश्रा पर कसडोल तहसीलदार एस एल सिन्हा के साथ झूमाझटकी और कपड़े फाड़ने के आरोप लगे हैं। मामला मतदान के वक्त का है जब जिला पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी नवीन मिश्रा द्वारा सेल गांव में स्थित मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर मतदान के नाम पर महिलाओं और युवाओं को साड़ी और टी शर्ट बांटा जा रहा था।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक शुरू, 16 मामलों पर जल्द आएगा फैसला

इसकी शिकायत कसडोल तहसीलदार से की गई थी, शिकायत के आधार पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तो सेल गांव में साड़ी और टीशर्ट बाँटा जा रहा था, जब तहसीलदार ने जब्ती की कार्यवाही करनी शुरू की तो आवेश में आकर और अपनी धौस दिखाते हुए पहले तो तहसीलदार के साथ जमकर बहस की फिर झूमाझटकी करते हुए तहसीलदार का कालर पकड़ शर्ट भी फाड़ दिया।

ये भी पढ़ें: ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी, क…

इतने में भी प्रत्याशी नवीन शुक्ला का गुस्सा शांत नही हुआ तो तहसीलदार को देख लेने की धमकी देते हुए मौके से चला गया, जिसके बाद तहसीलदार ने सेल स्थित कार्यालय में छापेमारी करते हुये करीब 50 से ज्यादा साड़ी और 100 से ज्यादा टीशर्ट बरामद किए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कार्य…

वहीं तहसीलदार ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट कसडोल थाने में दर्ज कराने की बात कही है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे क्या कार्यवाही हो पाएगी।

 
Flowers