53 पंचायतों में साढ़े 3 करोड़ रुपए की गड़बड़ी, ब्यौरा नहीं खर्च की राशि का | Disturbance of Rs 3.5 crore in 53 panchayats, no details of the amount spent

53 पंचायतों में साढ़े 3 करोड़ रुपए की गड़बड़ी, ब्यौरा नहीं खर्च की राशि का

53 पंचायतों में साढ़े 3 करोड़ रुपए की गड़बड़ी, ब्यौरा नहीं खर्च की राशि का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 8, 2021/6:33 pm IST

बिलासपुर: जिले के 53 पंचायतों में 14वें वित्त वर्ष की राशि खर्च करने में साढ़े 3 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इन पंचायतों ने नियमों के खिलाफ चेक के जरिए बैंक से पैसे निकाले हैं। जबकि खर्च की गई राशि ब्यौरा पंचायतों के पास नहीं है। 

Read More: इलाज के नाम पर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया लाखों का बिल, देखकर उड़े होश 

चेक के माध्यम से ये राशि मस्तूरी जनपद पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति से निकालने की बात भी कही जा रही है। जबकि शासन के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2019 से 14वें वित्त योजना मद की राशि का भुगतान PFMS सिस्टम से ऑनलाइन किया जाता है। नियमों के मुताबिक राशि का भुगतान नगद या चेक के जरिए नहीं करना है। इसके बावजूद इन पंचायतों ने एकल हस्ताक्षर से ही पैसे निकाल लिए। विभाग ने ऐसे सभी पंचायतों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और जबाव नहीं आने पर विभाग कार्रवाई करेगा।

Read More: एकतरफा प्यार में पागल हुआ दो बच्चों का बाप, किसी और से तय हुई युवती की शादी तो कर डाला ये कांड

 
Flowers