दिव्या स्पंदना की मोदी पर टिप्पणी, विवाद के बाद कहा- यह मेरा निजी बयान है | Divya Spandana statement:

दिव्या स्पंदना की मोदी पर टिप्पणी, विवाद के बाद कहा- यह मेरा निजी बयान है

दिव्या स्पंदना की मोदी पर टिप्पणी, विवाद के बाद कहा- यह मेरा निजी बयान है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 2, 2018/6:13 am IST

नई दिल्ली।  इन दिनों सोशल मीडिया में ट्विटर वार जोरो पर है कभी बीजेपी कांग्रेस पर वार करती है तो कभी कांग्रेस बीजेपी पर। इसी के चलते कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख दिव्या के सोशल मीडिया पर किये फोटो और कैप्शन पर बवाल हो गया है। उन्होंने अपनी ट्वीट पर लिखा है “मेरे सर्कस नहीं, मेरे बंदर नहीं” उसके बाद से ही उनसे बहुत से सवाल किया जा रहे थे। 

 

 

उसके बाद दिव्या का कहना था कि ये मेरी अपनी निजी राय है इसे मैं राजनीतिक बयान नहीं मानती और मुझे नहीं लगता की इस पर माफ़ी मांगनी चाहिए। दिव्या ने सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए एक सवाल खड़ा किया था जिसमें  उन्होंने लिखा था मुझे  लगता है कि फोटो में नजर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सरदार पटेल की प्रतिमा पर गिरी बीट की तरह दिखे.

 

 

स्पंदना के ट्वीट पर जहां दोनों पार्टियों ने अपनी अपनी-अपनी राय व्यक्त कर दी है. कांग्रेस इसे निजी बयान कह रही है.ट्वीट पर मिल रही प्रतिक्रियाओं पर खुद कांग्रेस  मीडिया प्रमुख दिव्या कह रही हैं कि उनका ट्वीट पर्सनल है. इसके साथ दिव्या ने कहा कि उन्हें कोई इस बात के लिए बाध्य नहीं कर सकता कि वह इस ट्वीट पर किसी तरह की सफाई दे। 

 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers