ससुराल वालों ने रायपुर की बेटी की ले ली जान, सास-ससुर और पति गिरफ्तार | Dowry Killing:

ससुराल वालों ने रायपुर की बेटी की ले ली जान, सास-ससुर और पति गिरफ्तार

ससुराल वालों ने रायपुर की बेटी की ले ली जान, सास-ससुर और पति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 30, 2018/4:55 am IST

रायपुर/बैतुल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी की मध्यप्रदेश के बैतुल में ससुराल वालों ने जान ले ली। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए हुई इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इसे पहले हार्ट अटैक से मौत, फिर सुसाइड का केस बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को गुमराह करने की सारी कोशिश पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गई। पुलिस के मुताबिक बैतूल के प्रसिद्ध न्यू मामाजी जेवलर्स के संचालक राजेंद्र तातेड़ के बेटे अनिरूद्ध तातेड़ की शादी रायपुर के सदर बाजार स्थित वीरेंद्र पारख की 28 साल की चार्टेड एकाउंटेंट बेटी नेहा पारख के साथ 21 जनवरी 2017 को हुई थी। शादी के बाद नेहा को प्रताड़ित किया जाने लगा और फिर उसकी पिछले दिनों संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पहले तो परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में हार्ट अटैक होने की बात कहकर भर्ती कराने की कोशिश की। लेकिन डॉक्टरों के लौटाने के बाद वे उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां नेहा को मृत घोषित करते हुए पुलिस बुलाकर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा। इधर परिजन भी सूचना मिलने के बाद बैतूल पहुंच गए। पोस्टमार्टम से साफ हो गया कि नेहा की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने न्यू मामाजी जेवलर्स के संचालक राजेंद्र तातेड़, उनकी पत्नी ऋतु तातेड़ और अनिरूद्ध तातेड़ के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- आसाराम के बचाव में अयोध्या राम मंदिर न्यास के प्रमुख,कहा-कैदियों को सुधारने जेल जाते हैं संत

वेब डेस्क,  IBC24