कर्नाटक का नाटक : सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, फिर से होगा नए कैबिनेट का गठन | Drama of Karnataka: All the ministers of the government gave up resignation, again will be the formation of new cabinet

कर्नाटक का नाटक : सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, फिर से होगा नए कैबिनेट का गठन

कर्नाटक का नाटक : सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, फिर से होगा नए कैबिनेट का गठन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 8, 2019/10:05 am IST

बेंगलुरू। कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अल्पमत में आई कुमारस्वामी सरकार पर से संकट छॅटने का नाम नही ले रहा है। गठबंधन सरकार पर खतरा उस वक्त और बढ़ गया जब सोमवार को पहले निर्दलीय विधायक नागेश ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने मंत्रीपद छोड़ दिया। कांग्रेस के बाद जेडीएस के भी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।

read more :वित्त मंत्री ने पेट्रोल- डीजल में दाम बढ़ोतरी की बताई वजह, कहा- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर दी है टैक्स छूट

अब नए कैबिनेट का जल्द ही पुनर्गठन होगा। हाल ही में लघु उद्योग मंत्री के तौर पर मंत्रालय में शामिल किए गए नागेश ने यहां राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और त्यागपत्र सौंपा। यह कदम उन खबरों के बीच उठाया गया है जिनके मुताबिक गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने इस्तीफा देने वाले असंतुष्ट विधायकों के खातिर अपना पद छोड़ा है। इस्तीफे स्वीकार होने की सूरत में सत्तारूढ़ गठबंधन अपना बहुमत खोने की कगार पर पहुंच जाएगा।

read more : पंचतत्व में विलीन हुई बिंदेश्वरी देवी, सीएम भूपेश बघेल ने दी मुखाग्नि, सीएम कलमनाथ भी पहुचे श्रद्धांजलि देने

इसके अलावा कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा देने की सोमवार को धमकी दी है। कर्नाटक के मंत्री एवं बीदर उत्तर के विधायक रहीम महमूद खान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपनी समस्याओं के बारे में सूचित कर दिया है और उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के निवास पर बैठक के बाद फैसले लेने की बात कही। कांग्रेस के नौ विधायकों और जद (एस) के तीन विधायकों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। इससे सरकार पर संकट मंडरा रहा है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/oSn8s7mbZGM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>