खुली रहेंगी दवा दुकानें, केमिस्ट एसोसिएशन ने मरीजों की परेशानी देखकर बदला फैसला | Drug shops will remain open Chemist's Association decided to see the problems of patients

खुली रहेंगी दवा दुकानें, केमिस्ट एसोसिएशन ने मरीजों की परेशानी देखकर बदला फैसला

खुली रहेंगी दवा दुकानें, केमिस्ट एसोसिएशन ने मरीजों की परेशानी देखकर बदला फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : August 1, 2020/7:47 am IST

भोपाल। आज भोपाल में सभी दवा दुकानें खुलेंगी, दरअसल मेडिकल एसोसिएशन ने आज मेडिकल की दुकाने बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन अब भोपाल में सभी मेडिकल की दुकानें तय समय तक खुलेगी।

ये भी पढ़ें- नवा रायपुर में बनेगा ‘हज हाउस’, 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे सीएम

मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि मेडिकल की दुकानें जरूरी सेवाओं में आती हैं, जिस तरह के हालात फिलहाल पूरे भोपाल में बने हुए हैं ऐसे में दवा दुकानों को बंद नही रखा जा सकता है, इसलिए भोपाल में सभी थोक और खुदरा की दवा दुकानें खुली रहेंगी।

ये भी पढ़ें- PUBG गेम ने ली छात्र की जान, RSS कार्यकर्ता ने पुत्र को रोका तो खुद को मारी

भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने अपना फैसला बदला है। इसके ऐलान के बाद भोपाल की सभी दवा दुकानें खुलने लगी हैं। दवा बाजार में मेडिकल शॉप खुलने लगी है।