जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में डीएसपी शहीद, दो जवान घायल | DSP martyr two jawans injured in Jammu and Kashmir encounter

जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में डीएसपी शहीद, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में डीएसपी शहीद, दो जवान घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : February 24, 2019/11:52 am IST

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए जबकि सेना और पुलिस के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। मुठभेड़ कुलगाम के तरीगाम में हुई।

सुरक्षा एजेंसियों को कुलगाम के गांव तुरीगाम के एक मकान में आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस मकान की घेराबंदी की। घेरेबंदी के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन कुलगाम अमन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : कोरिया में हाथी का आतंक जारी ,एक महिला की मौत ,दो घायल 

सेना सहित पुलिस के दो घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर है।