गर्मी के कारण तांगा, बैल या भैंस गाड़ी पर बैन, जानिए पूरी बात | Due to heat, Horse carriage bull and buffalo cart has been banned

गर्मी के कारण तांगा, बैल या भैंस गाड़ी पर बैन, जानिए पूरी बात

गर्मी के कारण तांगा, बैल या भैंस गाड़ी पर बैन, जानिए पूरी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 14, 2019/1:58 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू जैसे हालात को देखते हुए गर्मी के कारण तांगा, बैल या भैंस गाड़ी पर बैन लगा दिया गया है। यह बैन 30 जून तक लागू रहेगा। बैन पशुओं को बीमार होने अथवा आकस्मिक मृत्यु से बचाने के लिए पशुओं की सवारी पर लगाया गया है।

इसके साथ ही पशुओं के खींचे जाने वाले सामग्री परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक पशुओं पर सवारी करने अथवा टांगा, बैलगाड़ी, भैसगाड़ी आदि के माध्यम से सामग्री परिवहन प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: कोच शास्त्री बोले- तैयार है टीम इंडिया, किसी भी क्रम में खेल सकता है कोई भी खिलाड़ी 

यह प्रतिबंध आगामी 30 जून तक प्रभावशील रहेगा। इस बारे में राज्य शासन ने में जिला कलेक्टर्स और पशु चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह कारवाई पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 तथा वर्ष 1965 की कंडिकाओं के तहत की गई है।