जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल होगा दुर्ग जिला, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू होने समेत कलेक्टर ने दी ये जानकारी ..देखिए | Durg district will soon be included in the green zone

जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल होगा दुर्ग जिला, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू होने समेत कलेक्टर ने दी ये जानकारी ..देखिए

जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल होगा दुर्ग जिला, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू होने समेत कलेक्टर ने दी ये जानकारी ..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 22, 2020/4:46 am IST

दुर्ग। जिले वासियों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। दुर्ग जिला अब कुछ दिन में ग्रीन जोन में आ जायेगा। इस कारण दुर्ग जिले के लोगों काफी कुछ चीजों में रियायतें दी गई है। दुर्ग जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निमार्ण कार्य हो सकेगें।

ये भी पढ़ें: मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा संभव

कलेक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्राईवेट निर्माण को अनुमति नही है । फूट काॅमोडिटी मेडिसीन से संबंधित उद्योग को ग्रणीण क्षेत्रों में छूट रहेगी। इसके साथ उन्होने शहरी क्षेत्रों में 18 उद्योग के आरंभ होने की जानकारी दी साथ ही उन्होने कहा कि करीब 250 उद्योगों ने आरंभ करने की इच्छा जताई है।

ये भी पढ़ें: कोचिंग करने गए छात्रों को कोटा से वापस लाने की पहल, बसों से आज रवान…

इसी तरह से उन्होने कहा कि रिपेयर वर्क में अनुमति है लेकिन रिटेल सेल नहीं होगा । कलेक्टर अंकित आनंद ने यह भी स्पष्ट किया है कि लाॅकडाउन के दौरान नियमों को सख्त किया गया है। इसके तहत बगैर मास्क के कोई पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी ।

ये भी पढ़ें: राजधानी के अस्पतालों में बदली सर्दी-खांसी-बुखार की जांच व्यवस्था, ग…

दुपहिया वाहन में सिर्फ एक ही सवार हो सकता है दूसरा बैठने पर कार्यवाई की जाएगी । इसी तरह से चैपहिया वाहन कार में सिर्फ दो ही लोग बैठ सकेंगे ड्राइवर सीट के बाजू बैठने पर भी कार्यवाही होगी। इसके अलावा जो दुकानदार बगैर मास्क के व्यवसाय करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।