दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी में आई खराबी, नाराज यात्रियों ने रोकी ट्रेन, किया हंगामा | Durg-Puri Express :

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी में आई खराबी, नाराज यात्रियों ने रोकी ट्रेन, किया हंगामा

दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी में आई खराबी, नाराज यात्रियों ने रोकी ट्रेन, किया हंगामा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 26, 2018/3:05 pm IST

रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को चार घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। जानकारी के मुताबिक ट्रेन को नाराज यात्रियो ने रोक के रखा था। यात्रियों के मुताबिक जब ट्रेन दुर्ग से छूटी तभी रेलवे के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी, कि ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में कूलिंग नहीं हो रही है। तब उन्हे कहा गया की रायपुर में कोच बदल दिया जाएगा, रायपुर पहुंचने के बाद भी ट्रेन से फर्स्ट एसी के कोच को नहीं बदला गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्री नाराज हो गए और प्लेटफार्म में मौजूद रेल कर्मियों से शिकायत करने लगे। इस दौरान ट्रेन चलने लगी, तो यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया।

यह भी पढ़ें –कोरबा सांसद बंशीलाल महतो के खिलाफ लगी चुनाव याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

इस दौरान आरपीएफ-जीपीआरएफ के साथ यात्रियों को बहस और झूमाझटकी भी हो गई। लगभग तीन घंटे तक रेलवे की तरफ स कोई जिम्मेदार अधिकारी यात्रियों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा। तीन घंटे के बाद स्टेशन डायरेक्टर पहुंचे और यात्रियों की मांग पर उन्होने थर्ड एसी क्लास के दूसरे कोच का इंतजाम किया, और तब जाकर लगभग 4 घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया। इधर चार घंटे तक ट्रेन के प्लेटफार्म पर ही खड़े रहन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

वेब डेस्क, IBC24