दुर्गा मूर्ति विसर्जन: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मामता | Durga Murthy immersion, Mamta will go Supreme court to go to challenge the High Court verdict

दुर्गा मूर्ति विसर्जन: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मामता

दुर्गा मूर्ति विसर्जन: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मामता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 23, 2017/7:14 am IST

 

कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल सरकार के उस फैसले को पलट दिया जिसमें ममता सरकार ने मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दी थी। लेकिन फैसले को हार के रूप में देख रही मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। बनर्जी ने शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई जिसमे मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने के लिए मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाने पर सहमति बनी।

दुर्गा मूर्ति विसर्जन से रोक हटी, ममता सरकार पर हाईकोर्ट की कठोर टिप्पणी

ठीक इसके पहले ममता एक पूजा पंडाल के उद्धाटन में पहुंची जहां उन्होने चंडी पाठ किया। वहीं से उन्होने अपने पर लगे तुष्टिकरण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं मुस्लिमों के उत्सव में जाती हूं तो लोग तुष्टिकरण करते है। वहीं जब में छठ पूजा या बुद्ध पूर्णिमा के समारोह में शामिल होती हूं तो कोई पूछता भी नहीं कि मैं अब किसका तुष्टिकरण कर रही हूं।

विवादित बयान कहा-‘ममता बनर्जी का सिर काटकर जो लाएगा,उसे 11 लाख रू इनाम में दूंगा’