धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी ने बदला राजधानी का मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस | Dusty storm and rainy season changed the Raipur season

धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी ने बदला राजधानी का मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस

धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी ने बदला राजधानी का मौसम, लोगों ने ली राहत की सांस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:44 AM IST, Published Date : June 6, 2019/11:55 am IST

रायपुर। तेजी धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच गुरुवार शाम राजधानी रायपुर का मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली है। शाम करीब 5 बजे के आसपास धूल भरी आंधी शुरु हुई और थोड़ी देर बाद राजधानी के आसमान पर काले बादल छा गए,

पिछले कई दिनों से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान राजधानीवासियों को मौसम का मिजाज बदलने से हल्की राहत मिली। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में मानसून जल्द दस्तक देगा। मानसून 15 जून तक छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में इस बार मानसून में 96 फीसदी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : PWD मंत्री ने खुद की सरकार को बताया कमजोर, कहा- जनता को अपनी बात समझाने में नाकाम रही कांग्रेस 

गौरतलब है कि इस वर्ष गर्मी में मई माह में तापमान ने लोगों को जमकर परेशान किया और पारा हमेशा चढ़ता ही रहा। हालांकि मई माह में 2-3 दिन ऐसे भी गए जब तापमान में थोड़ी गिरावट आई। वहीं नौतपा खत्म होने के बाद भी 2 जून के बाद भी पारा नीचे आने की बजाय और चढ़ता ही रहा।