लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 4.7 की तीव्रता | Earthquake shaken by earthquake in Kargil of Ladakh, magnitude 4.7

लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 4.7 की तीव्रता

लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 4.7 की तीव्रता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 5, 2020/5:20 am IST

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। अब लद्दाख के करगिल में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पढ़ें- गुरु पूर्णिमा पर विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गुरुजनों को किया नमन…

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 3.37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पढ़ें- गुरू पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण के साथ गज केसरी योग का संयोग, इन बातों का रखें ध्यान

भूकंप का केंद्र करगिल से 433 किलोमीटर उत्तर उत्तर पश्चिम में था। अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को भी इस इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए छड़ी मुबारक रस्म, इस बार ऐसे होंगे बाबा बर्फान…

तब यह भूकंप दोपहर 1.11 बजे दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है।