दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, यूपी का बागपत था केंद्र | Earthquake tremors in Delhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, यूपी का बागपत था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, यूपी का बागपत था केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : February 20, 2019/4:26 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरप्रदेश के बागपत में भूकंप का केंद्र था। जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता दर्ज की गई। भूकंप के ये झटके दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई इलाकों में महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। झटके जैसे ही पड़े लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

पढ़ें-रेलवे स्टेशन से सोना चोरी मामले में दो गिरफ्तार, 9 तोला सोना जब्त

भूकंप के झटके महसूस होने पर करें ये उपाए

भूकंप के झटके पड़ने पर आप कुछ उपाय अपनाकर खुद और अपने परिजनों को इस आपदा से बचा सकते हैं। ऐसे में मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।