इलेक्शन कमीशन ने थपथपाई छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की पीठ, दूसरे राज्यों के लिए बना रोल मॉडल | EC has praised Chhattisgarh Election Commission

इलेक्शन कमीशन ने थपथपाई छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की पीठ, दूसरे राज्यों के लिए बना रोल मॉडल

इलेक्शन कमीशन ने थपथपाई छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की पीठ, दूसरे राज्यों के लिए बना रोल मॉडल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 7, 2018/4:20 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने इस बार के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे काम किए हैं, जो अन्य राज्यों के निर्वाचन आयोग के लिए रोल मॉडल है। दरअसल इस बार के चुनाव में आयोग को मिली राशि में काफी कम खर्च किया गया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की तारीफ भी की है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पिछले चुनाव में हमने देखा कि कई छोटे-बड़े जिलों का चुनावी खर्च लगभग समान था। इसलिए इस बार आयोग ने यूनिवर्सल रेट से चुनावी सामानों की खरीददारी की या किराए पर लिया। साहू ने बताया कि यूनिवर्सल रेट के कारण संबंधित प्रतिष्ठानों को पेमेंट देने में भी काफी सुविधा हुई है।

यह भी पढ़ें : छग-मप्र सहित 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, IBC24 के ऑनलाइन पोल से क्या निकले नतीजे 

उन्होंने बताया कि इसी तरह की और भी सुविधाओं की जानकारी को लेकर दूसरे राज्यों में हमसे बातचीत है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 28 दिसंबर को मतदान हुआ है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।