विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, गरीबी के मामले में 29 राज्यों में 27 वें स्थान पर पहुंचा मध्यप्रदेश | Economic survey in Vidhan Sabha, Madhya Pradesh reached 27th position in 29 states in terms of poverty

विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, गरीबी के मामले में 29 राज्यों में 27 वें स्थान पर पहुंचा मध्यप्रदेश

विधानसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, गरीबी के मामले में 29 राज्यों में 27 वें स्थान पर पहुंचा मध्यप्रदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : July 9, 2019/9:06 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र के दूसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। इस सर्वेक्षण् के अनुसार मध्य प्रदेश में गरीबी बढ़ी है। आर्थिक सर्वेक्षण में गरीबी का स्तर 29 राज्यों में 27 वें नम्बर पर पहुंच गया है। जबकि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में प्रतिव्यक्ति आय 82941 रुपए से बढ़कर 90998 हो गई है।

read more : मध्यप्रदेश विधानसभा:मूल निवासियों को निजी क्षेत्र में 70 फीसदी आरक्षण, कमलना​थ सरकार लाएगी कानून

बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण बजट के एक दिन पहले पेश किया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के पेश होने वाले बजट पर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि यह आम जनता की सरकार है इसलिए आम जनता पर कोई भार नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि बजट में पैसे की व्यवस्था कहां से करनी है हमे पता है। हम कांग्रेस के वचन पत्र को बजट में पूरा करने की कोशिश करेगें।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/3T7cgCACf-w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>