रायपुर से जुड़े रोटोमैक घोटाला मामले के तार, बागड़िया ब्रदर्स पर ED का छापा | ED's raid on Bagriya Brothers

रायपुर से जुड़े रोटोमैक घोटाला मामले के तार, बागड़िया ब्रदर्स पर ED का छापा

रायपुर से जुड़े रोटोमैक घोटाला मामले के तार, बागड़िया ब्रदर्स पर ED का छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 22, 2018/3:35 am IST

रायपुर। रोटोमैक घोटाला मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ गए हैं, बुधवार को प्रवर्तन निदेशलय की टीम यानी ED ने रायपुर में बागड़िया ब्रदर्स के ठिकानों पर दबिश दी। जांच के बाद इनके दो खातों को सील कर दिया गया। बागड़िया ब्रदर्स आयरन और बड़े कारोबारी हैं। ओमी बागड़िया आयरन के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. ED ने कई घंटे चली पूछताछ में बागड़िया ब्रदर्स के दो खातों को सील कर कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सड़क पर लगाया झाड़ू, सरकार के सफाये का लिया संकल्प

   

   

ये भी पढ़ें- चालान काटने की कार्रवाई से भड़के तीन लोगों ने कर दी SI की पिटाई

ईडी के मुताबिक रोटमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के साथ ओमी बागड़िया के कारोबार जुड़े हैं, विक्रम कोठारी, ओमी की मदद से विदेशों में हवाला के जरिए लेनदेन करता था. आयकर विभाग ने करोड़ो रुपए के कर चोरी के मामले में मोटोमैक ग्रुप के चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है. तीन संपत्तियां कानपुर और एक अहमदाबाद में हैं. इससे पहले विभाग ने उत्तरप्रदेश के कई बैंकों में रोटोमैक के 14 खाते सीज कर चुका है. 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers