एक्सप्रेस-वे गड़बड़ी मामले में जल संसाधन विभाग के ईई सतीश कुमार सस्पेंड, अब तक 8 अफसर किए जा चुके हैं निलंबित | EE Satish Kumar Suspended of Water Resources Department in Expressway mess, 8 officers have been suspended so far

एक्सप्रेस-वे गड़बड़ी मामले में जल संसाधन विभाग के ईई सतीश कुमार सस्पेंड, अब तक 8 अफसर किए जा चुके हैं निलंबित

एक्सप्रेस-वे गड़बड़ी मामले में जल संसाधन विभाग के ईई सतीश कुमार सस्पेंड, अब तक 8 अफसर किए जा चुके हैं निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : March 17, 2020/5:03 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। एक्सप्रेस वे गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में एक और अधिकारी पर गाज गिरी है। जल संसाधन विभाग के ईई सतीश कुमार जाधव को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें – जेलों में कैदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक पूरी तरह प्रतिबंध, कोरो…

अब तक CGRDC के महाप्रबंधक जीएस सोलंकी समेत 8 अफसर को निलंबित किया जा चुका है। 26 फरवरी को PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की घोषणा की थी। जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर ये कार्रवाई की है। 

पढ़ें- कोरोना को लेकर सावधानी, माना में 60 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड, 6 व…

बता दें एक्सप्रेस निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई थी जिसके कारण साल भर के अंदर ही सड़क जर्जर हो गई थी। ब्रिज में कई जगहों पर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गए थे।

पढ़ें- सभी कार्यक्रम रोककर बीजेपी अब कोरोना संक्रमण रोकने चलाएगी जागरूकता …

इसके कारण कई हादसे भी हुए। लोगों की शिकायत पर सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कमिटी का गठन किया और जल्द इसकी जांच पूरी कर संबंधित ठेकेदारों और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।