आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाएगा अंडा, महिला​ बाल विकास मंत्री ने कहा कुपोषण मुक्ति के लिए उठाएंगे हर कदम | Egg will be given to children in Anganwadis, Women and Child Development Minister said

आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाएगा अंडा, महिला​ बाल विकास मंत्री ने कहा कुपोषण मुक्ति के लिए उठाएंगे हर कदम

आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिया जाएगा अंडा, महिला​ बाल विकास मंत्री ने कहा कुपोषण मुक्ति के लिए उठाएंगे हर कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 1, 2020/12:20 pm IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा है कि जल्द ही आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भी अंडा देने की मांग की थी। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया था।

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम का सरकार पर करारा प्रहार, पूछा- ये कैसी धर्म प्रेमी सरकार है, जो गौशालाओं के बजट में​ …

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि हमे कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ें उठाएंगे। लेकिन प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ ने अनंत चतुर्दशी की प्रदेशवासियों को दी बधाई, लिखा-…

बता दें कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में आमने सामने रही है। भाजपा ने ही अंडा वितरण को गलत बताया था लेकिन अब मध्यप्रदेश में अंडा वितरण भाजपा शासन में ही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक का बेटा 4 सा​थियों सहित​ गिरफ्तार, अवैध रेत खनन के वर्…