भरी सभा में जया और हेमा के बारे में ये क्या बोल गए योगी आदित्यनाथ, देखिए विडियो | election 2019: UP CM in Chandauli: Hum 2 Bhojpuri kalakaro ko chunaav lada rahe hain

भरी सभा में जया और हेमा के बारे में ये क्या बोल गए योगी आदित्यनाथ, देखिए विडियो

भरी सभा में जया और हेमा के बारे में ये क्या बोल गए योगी आदित्यनाथ, देखिए विडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 24, 2019/10:24 am IST

चंदौली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज चंदौली संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव बड़ा इंट्रेस्टिंग हो गया है। हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं। जिनमें जया प्रदा ,हेमा मालिनी से लेकर रवि किशन और भोजपुरी कलाकार नरुआ भी शामिल है।

अपनी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने यह भी कहा कि इन दोनों को मुंबई से हमने जबरदस्ती पकड़ कर लाए है। और ये बोलकर लाए हैं कि अब आप पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए भी कुछ करो। अब आप ही सोचिये कि जब ये दोनों कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी उत्तरप्रदेश में जल्द ही फिल्मसिटी बन जाएगी।ज्ञात हो कि उत्तरप्रदेश में अब तक तीन चरणों के मतदान हो चुके है। बाकी के चार चरणों का मतदान इन तारीखों में होना है।
चौथा चरण– 29 अप्रैल (13 सीट)

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवां चरण– 6 मई (14 सीट)

धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

छठा चरण– 12 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवां चरण– 19 मई (13 सीट)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज