निगरानी दल की चेकिंग के बाद पुलिस के हाथ लगा कंबल से भरा ट्रक | Election commission cg:

निगरानी दल की चेकिंग के बाद पुलिस के हाथ लगा कंबल से भरा ट्रक

निगरानी दल की चेकिंग के बाद पुलिस के हाथ लगा कंबल से भरा ट्रक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 24, 2018/5:46 am IST

रायपुर। चुनाव की सुगबुहाट के साथ ही प्रदेश में मतदाताओं को लुभाने का खेल शुरू हो गया है। और अगर बात करें चुनाव में बांटने वाले सामानों की तो सबसे पहला नाम आता है साड़ी और कंबल की। इसी के चलते चुनाव आयोग भी सचेत हो गया है। 

ये भी पढ़ें –चेकिंग में लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त

ज्ञात हो कि बीती रात चुनाव आयोग के निगरानी दल ने देर रात कंबल से भरे एक मालवाहक (छोटा हाथी) को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि छोटा हाथ में कंबल लादकर गरियाबंद की तरफ ले जाया जा रहा था जिसे कचना तालाब के पास बनाए गए स्थायी चेकिंग पॉइंट में वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 0773 को रोककर जांच की गई जिसमें करीब 10 बंडल करीब एक हजार कंबल मिले वाहन चालक ने बताया कि एक ट्रांसपोर्टर के जरिए गरियाबंद भेजे जाने की बात कही, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग का कोई बिल नहीं मिला।

ये भी पढ़ें –सुप्रीम के आदेश के बाद पर्यावरण विभाग अलर्ट, लोगों से पर्यावरण स्वच्छ रखने की अपील

पुलिस ने कंबल सहित वाहन जब्त कर लिया है। बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पेशी होगी. बता दें कि प्रशासन ने जिले में 23 जगहों पर स्थायी पॉइंट लगा रखा है, जहां नियमित वाहनों की चेकिंग हो रही है। 

वेब डेस्क IBC24