कंप्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस, हवन करने पर बीजेपी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन | Election Commission notice to Baba, hawana says BJP violates code of conduct

कंप्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस, हवन करने पर बीजेपी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

कंप्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस, हवन करने पर बीजेपी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 9, 2019/2:39 pm IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की भोपाल सीट के लिए धर्मयुद्ध जारी है, मेरा भगवा बनाम तेरा भगवा को लेकर संघर्ष चल रहा है। लिहाजा कंप्यूटर बाबा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है, दरअसल कंप्यूटर बाबा कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य के लिए वोट मांगने पहुंचे सिद्धू, कहा- …और मोदी से सच बुलवाना असम्भव

बता दे कि, कंप्यूटर बाबा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए किये जा रहे हवन को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत किया था। बीजेपी ने राजनीतिक रुप से किये जा रहे हवन को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग फौरन मामले में संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कसा तंज, कहा- अब तो झूठ मोदी भी, मोदीजी के सम्मान 

लिहाजा वोट के लिए चल रही इस जोर आजमाइश में खुद को बड़ा हिंदू साबित करने की चुनौती है। मेरा भगवा बनाम तेरा भगवा की इस टक्कर में भोपाल धर्मयुद्ध का मैदान बन चुका है। फैसला अब जनता-जनार्दन को करना है।

 
Flowers