छत्तीसगढ़ सहित राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को | Election for 58 seats of Rajya Sambha to be held on March 23

छत्तीसगढ़ सहित राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को

छत्तीसगढ़ सहित राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 24, 2018/8:27 am IST

 निर्वाचन आयोग ने कल देर शाम जारी एक बयान में कहा है  कि राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा।और इस चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च है.आपको बता दें कि राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष अप्रैल और मई में समाप्त होने वाला है।इसे ध्यान में रखते हुए राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होना तय हुआ है। ज्ञात हो कि जिन 58 सीटों के लिए चुनाव होने हैं वे सीटें अलग अलग 16 राज्यों में फैली हुई हैं. 

 ये भी पढ़े – पुनिया की उपस्थिति में कांग्रेस का वॉकआउट प्रेम प्रकाश ने कहा अब जनता करेगी कांग्रेस को आउट

कार्यकाल समाप्त होने वाले राज्य हैं 

 उनमें से 10 उत्तर प्रदेश से, 6  बिहार और 6 महाराष्ट्र से, पांच-पांच मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल से, चार गुजरात और कर्नाटक से, जबकि तीन-तीन सदस्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान से शामिल हैं.इसके साथ ही दो सदस्य झारखंड से सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक सदस्यों की सेवा समाप्त हो रही है।आपको यह भी बता दें कि  इसी के साथ केरल से राज्यसभा की एक सीट के लिये उपचुनाव भी होगा। यह सीट जदयू सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के गत वर्ष 20 दिसंबर को इस्तीफे के कारण रिक्त हुयी थी

 ये भी पढ़े – सितम्बर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य – मुख्यमंत्री डॉ. सिंह :

 निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 राज्यों से 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को, दो राज्यों (उड़ीसा और राजस्थान) से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है।इनमें उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 10 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। वहीं महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच तथा गुजरात और कर्नाटक से चार चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा।

वेब टीम IBC24

 
Flowers