नए स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली, इन चार शहरों में जल्द बदले जाएंगे मीटर | Electricity from the new Smart Meter, These four cities will be replaced soon.

नए स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली, इन चार शहरों में जल्द बदले जाएंगे मीटर

नए स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली, इन चार शहरों में जल्द बदले जाएंगे मीटर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 6, 2019/4:41 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बिजली के पुराने मीटर को नए स्मार्ट मीटर से बदलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है । बिजली विभाग ने पहले चरण में चार जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है । पहले चरण में जिन चार शहरों का चयन किया गया है,उसमें अंबिकापुर, रायगढ़,कोरबा और राजनांदगांव शामिल है । बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन चार शहरों में लगभग दो लाख उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- रेडी टू ईट फूड सप्लायर में हड़कंप, विभागीय मंत्री ने दिए हैं जांच के…

बिजली के पुराने मीटर को नए स्मार्ट मीटर से बदलने की प्रक्रिया पर लगभग 194 करोड़ रुपए खर्च होंगे । जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मीटर किस तरह से बदले जाएंगे और कब से इसकी शुरुआत करनी है,इसके लिए कंसलटेंट नियुक्त कर लिया गया है,कंसलटेंट अपनी रिपोर्ट दो से तीन महीने में सौपेंगे,उसके बाद तत्काल मीटर बदलने शुरु कर दिए जाएंगे ।