करंट वाले तारों में उलझकर हुई थी हाथी की मौत, पुलिस के डर से ग्रामीणों ने छिपा दिए थे तार | Elephant died due to tangling in current wires Villagers hid wires due to fear of police

करंट वाले तारों में उलझकर हुई थी हाथी की मौत, पुलिस के डर से ग्रामीणों ने छिपा दिए थे तार

करंट वाले तारों में उलझकर हुई थी हाथी की मौत, पुलिस के डर से ग्रामीणों ने छिपा दिए थे तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 28, 2020/5:11 am IST

जबलपुर । मुहास गांव में हाथी की मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी । फसल को जंगली सुअरों से बचाने के लिए तार के जरिए करंट फैलाया गया था।

ये भी पढ़ें- दो वाहनों में भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जले

हाथी बिजली की तारों के संपर्क में आ गया था। हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों ने करंट युक्त तार छिपा दिए थे।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, जायडस बॉयोटेक पार्क में वैक्सीन की तैयारियों का लेंगे

पीएम रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद अब वन विभाग संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगा। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।