हाथियों के उत्पात से सिहरा सरगुजा संभाग, हाथियों ने 6 घरों को किया तबाह | elephant terror: 11 elephants destroyed 6 houses of villagers in patthalgaon

हाथियों के उत्पात से सिहरा सरगुजा संभाग, हाथियों ने 6 घरों को किया तबाह

हाथियों के उत्पात से सिहरा सरगुजा संभाग, हाथियों ने 6 घरों को किया तबाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 14, 2018/8:20 am IST

छत्तीसगढ़ में गजराज का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पत्थलगांव के कसबहला गांव में 11 हाथियों के दल ने 6 घरों में जमकर तोड़फोड़ की है. हाथियों के इस उत्पात से इलाके के ग्रामीण दहशत हैं और रतजगा कर हाथियों के हमले से बचने की कोशिश में लगे हैं. 

ये भी पढ़ें- आंखों की अदा से घायल करोड़ों दिलों पर प्रिया का एक और वार, देखें नया वीडियो

   

   

हाथियों ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम हाथियों को ग्रामीण इलाके से दूर जंगल में खदेड़ने की कवायद करने में लगे हैं. पूरा सरगुजा संभाग हाथियों के उत्पात से सिहरा हुआ है. पत्थलगांव, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, पेंड्रा इन इलाकों में हाथियों ने जान-माल को जमकर नुकसान पहुंचाया है. 

  

छत्तीसगढ़ के आम बजट में हाथियों से प्रभावित इलाकों को राहत देने के कई प्रावधान किए हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिए ट्रेंड हाथियों और महावत की मदद ली जाएगी. जिसके लिए बजट में करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24