जम्मू-कश्मीर में फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल | Encounter In J&K :

जम्मू-कश्मीर में फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 5, 2018/5:53 am IST

रायपुर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। श्रीनगर के चट्टाबाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि इलाके में ही कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुबह करीब साढ़े चार बजे राज्य पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिलकर करण नगर और चट्टाबल इलाके में नाकाबंदी कर रहे थे उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें : सोनू निगम का गाना अच्छे बच्चे रोते नहीं दिला देगा बचपन की याद 

 

इस फायरिंग में पैर में गोली लगने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसके बाद फोर्स ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। खबर लिखे जाते तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी।

इससे पहले कल शुक्रवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में गोले बरसाए थे जिसके चलते एक नाबालिग लड़का और एक महिला घायल हो गए थे।

वेब डेस्क, IBC24