मध्यप्रदेश में जारी किसान आंदोलन समाप्त, शत्रुघन-यशवंत ने दी वाजपेयी सरकार की दुहाई | End of NTPS Kisan movement in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में जारी किसान आंदोलन समाप्त, शत्रुघन-यशवंत ने दी वाजपेयी सरकार की दुहाई

मध्यप्रदेश में जारी किसान आंदोलन समाप्त, शत्रुघन-यशवंत ने दी वाजपेयी सरकार की दुहाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 5, 2018/1:44 pm IST

नरसिंहपुर में बीजेपी नेता यशवन्त सिन्हा और सांसद शत्रुघन सिन्हा ने एनटीसीपी किसानों के धरना आंदोलन को समाप्त करते ही एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान यशवन्त सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि धरना समाप्त करने के पीछे कोई रहस्य नही है ज्यादातर मांग मान ली गई हैं फिर भी जरूरत पड़ी तो दुबारा नरसिंहपुर आऊंगा। यशवन्त सिन्हा ने के एल ओ सी पर शहीद हुए चार जवानों के मामले में भी मोदी सरकार को घेरा और कहा सरकार को वहां अब कुछ करना चाहिए जिससे ये सब रुक सके, वहीं सिने स्टार शत्रुघन सिन्हा ने भी एक बार फिर पूरी बेबाकी से मोदी सरकार के ऊपर एक के बाद एक हमले किये, उन्हांेने यहां तक कह डाला कि ये वन मेन आर्मी वन मेन शो है इनके ज्यादतर मंत्रियों को तो कोई जानता तक नही है इससे अच्छी तो अटल जी की सरकार थी।

डोकलाम के बाद छोले-भटूरे को हड़पने की ‘चीनी’ कोशिश नाकाम !

सिर्फ हमें ही नहीं बहुत से लोगों को महसूस होता है कि वन मैन शो 2 मैन आर्मी है पर ऐसा ठीक नहीं है हमें और लोगों को आगे लाना चाहिए आज मंत्रियों की अहमियत बहुत कम दिख रही है बहुत सारे लोग 80 प्रतिशत मंत्रियों को तो जानते ही नहीं है और जिन्हें लोग जानते हैं उनकी मानते नहीं है और जो पहचान रखते हैं वह कोई काम के नहीं है अटल बिहारी जी की सरकार थी कितनी संतुलित सरकार थी वहां सब की कद्र होती थी हम सबकी अपनी-अपनी वहां पहचान थी, हम सबको अपनी-अपनी वैल्यू समझाइ गई थी लेकिन अब परिस्थितियां ठीक नहीं। सिंहा ने आगे कहा कि कल से चल रहा है कि कुछ रहस्य है, रहस्य कुछ नहीं है कल देर शाम तक एनटीपीसी के अधिकारियों ने हम आंदोलनकारियों एवं किसानों के साथ जिला प्रशासन की मध्यस्थता में बातचीत की एनटीपीसी की तरफ से कुछ सुझाव आए हैं उन सुझावों में हमने संशोधन करके उन्हें बताया तो उन्होंने उन संशोधन को भी स्वीकार कर लिया जो संशोधन स्थानीय स्तर पर नहीं सुलझाया जाए सकते उन्हे एनटीपीसी के अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को भेजा है।

किसान आंदोलन में शामिल होने MP पहुंचे शत्रुघन सिंहा, बोले पार्टी विरोधी नहीं देश हित का काम करने आया

 04-Feb-1

एनटीपीसी के प्रभावित किसानों से भी जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने को कहा गया है इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है उसके आधार पर आगे की बातचीत होगी। अब तक जो बातचीत हुई है वह सकारात्मक हुई है और हमें लगता है कि परिणाम सुखद होंगे यदि जरूरत पड़े तो फिर धरना शुरू होगा हालांकि लगातार आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार से मुखर हुए  यशवन्त सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार यह दावा कर रही थी कि नोटबंदी के चलते श्रीनगर में पत्थरबाजी बंद हो गई है उस विषय में मैं नहीं जाना चाहता लेकिन जम्मू और कश्मीर में लाइन एंड कंट्रोल पर जो स्थिति बनी हुई है वह चिंताजनक है 2006 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी और मैं विदेश मंत्री था तब लाइन ऑफ कंट्रोल एंड सियाचिन में एक समझौता हुआ था गोलाबारी बंद का उसमें इंप्लीमेंट हुआ था और वह समझौता कई वर्षों तक चलता रहा आज यह स्थिति आ गई है कि वह समझौता तार-तार हो गया है और सीमा पर गोलीबारी हो रही है दोनों तरफ नुकसान हो रहा है यह बंद होना चाहिए जब अटल बिहारी जैसा स्वीट मुंह वाला व्यक्ति यह बंद करा सकता है तो मुझे लगता है कि अब भी बंद होना चाहिए मुझे लगता है कि इस दिशा में गंभीर होकर प्रयास करने की जरूरत है हमारे जवान मारे जा रहे हैं हमारा यह दायित्व बनता है कि हम उनकी हिफाजत के लिए प्रयास करें।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers