राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई नेता, अमितेश शुक्ल ने की मेले के दौरान शराबबंदी की मांग | End Punni mela 2020 MLA Amitesh shukla demands to liquor ban while Punni mela

राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई नेता, अमितेश शुक्ल ने की मेले के दौरान शराबबंदी की मांग

राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन में शामिल हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई नेता, अमितेश शुक्ल ने की मेले के दौरान शराबबंदी की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 21, 2020/3:47 pm IST

राजिम: 9 से 21 फरवरी तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का समापन शु​क्रवार को किया गया। इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, विधायक धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ल सहित प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More: अमेरिका प्रवास से लौटे विधानसभा अध्यक्ष, कहा ‘मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर अमेरिका से मिलेंगे अच्छे परिणाम’

माघी पु​न्नी मेला के समापन के दौरान राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाशिवरात्रि के दिन करीब 4 लाख लोगों ने कुलेश्वर महादेव का दर्शन किया। ऐसे लोगों की आस्था है कुलेश्वर महादेव की स्थापना राम भगवान के समय की गई है। अपने संबोधन के दौरान अमितेश शुक्ल ने पुन्नी मेले के दौरान 15 दिन शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को मांग की है।

Read More: फिर सामने आया PDS के चावल की कालाबाजारी का मामला, चोरी छिपे ट्रक में भरकर भेजा जा रहा था गोंदिया

वहीं, इस दौरान विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि राजीव लोचन का इतिहास 5 वीं शताब्दी पुराना है। भाजपा के शासन काल मे यहां धार्मिक प्रदूषण फैलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब ये आयोजन धार्मिक प्रदूषण से दूर है।

Read More: CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस, कहा- ‘मैं जीशान अयूब की पत्नी हूं, मैं हिंदू हूं, लेकिन शर्मिंदा हूं’