नान घोटाले को लेकर पूर्व MD को EOW की नोटिस, शनिवार को होंगे पेश | EOW notice to former MD over non-scandal

नान घोटाले को लेकर पूर्व MD को EOW की नोटिस, शनिवार को होंगे पेश

नान घोटाले को लेकर पूर्व MD को EOW की नोटिस, शनिवार को होंगे पेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 15, 2019/11:10 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नान घोटाले को लेकर EOW ने पूर्व MD को नोटिस भेजा है। नान के पूर्व एमडी आईएफएस अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ये नोटिस भेजा गया है। वे शनिवार को EOW के सामने पेश होंगे। EOW सिंह से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले की राज्य में हो रही एसआईटी जांच के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा, शिवशंकर भट्ट के साथ 13 अन्य आरोपियों को व्यक्तिगत नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। ईडी ने सभी से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी पुलवामा शहीदों को श्रध्दांजलि,सेज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में की शिरकत 

ईडी ने करीब एक साल तक चली प्रारंभिक पड़ताल के बाद  पिछले ही माह इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। इन सभी से उनकी आय-व्यय और सभी तरह के निवेश समेत नान के बिजनेस के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। मामले से जुड़े धनशोधन संबंधी साक्ष्य सामने आने की संभावना है। इससे पहले जब यह मामला सामने आया था तब जांच के दाैरान करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। इससे पहले ईडी ने राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग और विधि विभाग को पत्र भेजकर इन दोनों अफसरों के साथ 13 अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी मांगी थी।