ईओडब्ल्यू एसआईटी ने नान दफ्तर में दी दबिश, घोटाले से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज जब्त | EOW SIT raid on nan office

ईओडब्ल्यू एसआईटी ने नान दफ्तर में दी दबिश, घोटाले से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज जब्त

ईओडब्ल्यू एसआईटी ने नान दफ्तर में दी दबिश, घोटाले से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 5, 2019/11:45 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में गठित ईओडब्ल्यू की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को नया रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के ऑफिस में दबिश दी। एसआईटी ने नान के दफ्तर से साल 2011-13 की फाइलें बड़ी संख्या में जब्त की है। साथ ही, चावल और नमक के परिवहन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि एसआईटी टीम नान घोटाले की जांच में छूटे वर्ष 2011 से 2013 के दस्तावेज जब्त करने ही नान के दफ्तर गई थी। वर्ष 2013-14 की फाइलें एसआईटी को पहले ही हासिल हो चुकी थी, लेकिन वर्ष 2011-13 की फाइलें उसके पास नहीं थी। इसलिए ही एसआईटी टीम ये फाइलें बरामद करने के लिए नान के दफ्तर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : 2 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना, सिंह बनाए गए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप सचिव 

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले में ही मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर को काम पर लौटने के लिए नोटिस दिया है। नोटिस के मुताबिक रेखा नायर को सात दिन का वक्त दिया गया है। ईओडब्ल्यू डीजी बीके सिंह ने अखबारों में सार्वजनिक इश्तहार प्रकाशित कर रेखा नायर को अंतिम अवसर दिया है।