मई की गर्मी से पहले ही इस शहर में पारा पहुंचा 47 पर, लोग बेहाल | Even before the summer of May temperature has reached 47 in this city

मई की गर्मी से पहले ही इस शहर में पारा पहुंचा 47 पर, लोग बेहाल

मई की गर्मी से पहले ही इस शहर में पारा पहुंचा 47 पर, लोग बेहाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 26, 2019/1:48 pm IST

खरगोन। मध्यप्रदेश का पूरा निमाड़ गर्मी के चलते अंचल भट्टी की तरह तपता दिखाई दे रहा है। तपिश और लगातार गर्म हवाएं चलने से शुक्रवार को खरगोन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। सुबह 11 बजे से देर शाम तक लू चलने से लोगो का घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

बीते एक सप्ताह से खरगोन सबसे गर्म शहरों में गिना जा रहा है। शुक्रवार को भी खरगोन में दिन का तापमान 47 डिग्री पहुंचने से यह पूरे प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। तेज धूप से बचने के लिए लोग पूरे शरीर को ढंक कर निकलने के साथ साथ शीतल पेय का सहारा लेते दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें : मालेगांव विस्फोट के आरोपी मेजर ने भरा पर्चा, शहीद करकरे पर प्रज्ञा के बयान से जताई सहमति 

लोगों का कहना है कि अप्रैल माह में इस तरह की गर्मी पड़ रही है जबकि अभी तो मई का पूरा माह बाकी है। तेज धूप और लू चलने से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

 
Flowers