Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल | Exclusive: Medical University Fraud! The removed examination controller was reinstated

Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल

Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 20, 2021/5:56 pm IST

जबलपुर: जबलपुर में स्थित मध्यप्रदेश की इकलौती मेडिकल यूनिवर्सिटी, छात्रों को पास-फेल करने के फर्जीवाड़े से इन दिनों सुर्खियों में है। इस बीच यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक नया कारनामा कर दिखाया। फर्जीवाड़े की जांच के घेरे में आईं यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर वृंदा सक्सेना को पहले तो पद से हटाया गया और फिर 24 घण्टे के अंदर फिर प्रभार सौंप दिया गया। इधर यूनिवर्सिटी में छात्रों को पास फेल करने के फर्जीवाड़े की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं, जिसके बाद कांग्रेस इस फर्जीवाड़े को व्यापमं घोटाले की तीसरी लहर बता रही है।

Read More: राजधानी समेत दूसरे जिलो में एक साल में 11 प्रतिशत बढ़े सड़क हादसे, 513 लोगों ने इन दुर्घटनाओं में गवां दी जान

परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को भी पास कर देने के अजब कारनामे दिखाने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी की एक नई करतूत सामने आई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की जांच में फंसी यूनवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक को हटाने का आदेश चौबीस घण्टों के भीतर ही पलट दिया गया। जबलपुर में स्थित एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति के हस्ताक्षर से जारी ये दो आदेश देखिए। 18 जून को जारी आदेश में यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर वृंदा सक्सेना को ये कहते हुए पद से हटा दिया गया कि फर्जीवाड़े की जांच समिति ने उन्हें पद से हटाने की अनुशंसा की है। तत्काल प्रभाव से लागू ये आदेश सुर्खी बन पाता इसके 24 घण्टे के भीतर ही इसे पलट दिया गया। 19 जून को कुलपति डॉक्टर टीएन दुबे के हस्ताक्षर से नया आदेश जारी हुआ। जिसमें डॉक्टर वृंदा सक्सेना को परीक्षा और छात्र हित का हवाला देकर फिर से यूनिवर्सिटी का परीक्षा नियंत्रक बना दिया गया।

Read More: PUBG की भारत में लॉन्चिंग पर लग सकती है रोक ! इस बड़ी संस्था ने किया विरोध, केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर किया खतरे से आगाह

भ्रष्टाचार की जांच में फंसी अधिकारी पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की इस मेहरबानी से कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन कुलपति और प्रबंधन जवाब देने तैयार नहीं है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में छात्रों को पास-फेल करने के फर्जीवाड़े की जांच पूरी कर चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दी गई है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, इसके अनुसार यूनिवर्सिटी का रिजल्ट बनाने वाली ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स इंफोटेक ने अनुबंध शर्तों का पालन नहीं किया। अंकों के लेन-देन के लिए डेटा एक्सचेंज इंटरफेस का इस्तेमाल नहीं किया गया अधिकृत इंटरफेस की जगह अन्य माध्यम के उपयोग से रिजल्ट की गोपनीयता संदिग्ध हुई। रिजल्ट घोषित होने से पहले ही गोपनीय विभाग का कर्मचारी उसे मेल पर मंगा लेता था। परीक्षा नियंत्रक ने निजी मेल आईडी से छात्रों के अंक ठेका कंपनी को भेजे। छुट्टी पर रहते हुए भी परीक्षा नियंत्रक के भेजे गए अंक ठेका कंपनी ने मार्कशीट पर चढ़ाए। माइंडलॉजिक्स कंपनी ने सॉफ्टवेयर में आईपी एड्रेस की जगह मैक एड्रेस रजिस्टर किया। मैक एड्रेस रजिस्टर करना असुरक्षित और अनुबंध शर्तों के खिलाफ था। कंपनी ने डेटा की सॉफ्ट कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करवाने की अनुबंध शर्त का भी पालन नहीं किया।

Read More: सरकार की तारिफ करने के बाद पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने दी सफाई, कहा- मैंने तो तंज कसा था

मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर टीएन दुबे तो इस पूरी गफलत में कुछ बोलने तैयार नहीं हैं लेकिन कुलसचिव जरुर जांच जारी होने का रटा रटाया जवाब दे रहे हैं। दूसरी तरफ एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी के इस फर्जीवाड़े पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने इस फर्जीवाड़े को व्यापम घोटाले की तीसरी लहर बताया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज मिले बस इतने कोरोना मरीज, बस्तर के इन जिलों में मिले सर्वाधिक मरीज

मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुए इस फर्जीवाड़े की जांच में इस बात का भी इशारा साफ छिपा है कि निजी कॉलेजों की मिलीभगत से यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट भी मैनेज कर दिए जाते थे। हांलांकि अब तक चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जांच रिपोर्ट पर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन देखना होगा कि प्रदेश में व्यापम घोटाले की बुरी यादें ताज़ा कर रहे इस फर्जीवाड़े पर कार्यवाई कब तक हो पाती है। हांलांकि इससे पहले ही, परीक्षा नियंत्रक को हटाने और फिर पदस्थ कर देने के खेल ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली को संदिग्ध बना दिया है।

Read More: गंदी फिल्में देखकर 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले भाई के साथ ऐसी हरकतें करती थी बड़ी बहन, हद पार होने के बाद खुला राज