खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, कार्यपालन अभियंता और SDO हुए निलंबित | Executive Engineer and SDO suspended suspended on case of Khada Dam Brokedown

खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, कार्यपालन अभियंता और SDO हुए निलंबित

खाड़ा जलाशय के टूटने के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, कार्यपालन अभियंता और SDO हुए निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 24, 2020/5:07 pm IST

रायपुर: कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन एम एल सोनी को राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उक्त दोनों अधिकारियों के निलंबन की यह कार्यवाही कोरिया जिले के खाड़ा जलाशय के टूटने के कारण की गई है।

Read More: ये कैसी लापरवाही? ग्राउंड में पड़ा मिला कोरोना किट, इंजेक्शन, खाली बोतल और खाने का सामान

खाड़ा जलाशय के टूटने एवं इसकी वजह से 3 गांव के किसानों की 50 हेक्टेयर रकबे की फसल के नुकसान पहुचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने इसके लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे । खाडा जलाशय के टूटने के मामले में प्रथम दृष्टया जलाशय के प्रभारी अधिकारी एवं एसडीओ सोनी तथा कार्यपालन अभियंता साहू को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। शासन द्वारा इस मामले के जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 45 कोरोना मरीजों की मौत, ​2304 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

 
Flowers