नर्मदा के घाट पर विदेशी पक्षियों का डेरा | Exotic birds camp at Narmada Ghat

नर्मदा के घाट पर विदेशी पक्षियों का डेरा

नर्मदा के घाट पर विदेशी पक्षियों का डेरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 21, 2017/12:53 pm IST

ठंड आते ही जबलपुर में नर्मदा के तट पर प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल लिया दिया है। प्रवासी पक्षियों के प्रवास के इलाके का मौसम गुलजार हो गया है। प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों ने इलाके के लोगों का मन मोह लिया है। आलम ये है कि…अल सुबह से ही लोग इन पक्षियों को देखने नर्मदा के तट ग्वारीघाट पहुंच जाते हैं। जो अपने साथ इन पक्षियों को खिलाने के लिए उनका खाना भी लेकर आते हैं।

छत्तीसगढ़ के कौन से हैं 36 किले ?

दरअसल ठंड के मौसम में नर्मदा के तट पर मध्य एशिया मंगोलिया से ब्राउन हेडेड गुल, ब्लैक हेडेड गुल जैसे कई पक्षियां डेरा डाल देते हैं। इसके अलावा देश के ही कई अन्य राज्यों के पक्षी भी नर्मदा किनारे डेरा डाले हुए हैं। वहीं बर्ड आर्गेनाइजेशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि…बड़ी संख्या में पक्षियों का आना नर्मदा के लिए अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि…नर्मदा देश की दूसरी नदियों के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में है। स्थनिया पर्यटन के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी इसके चलते बड़ी है। 

 
Flowers