21-22 मई को SCO बैठक में शामिल होंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा | External Affairs Minister Sushma Swaraj will be attending SCO meeting on 21-22 May, discussions on many issues including terrorism

21-22 मई को SCO बैठक में शामिल होंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

21-22 मई को SCO बैठक में शामिल होंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 20, 2019/4:58 pm IST

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 21 और 22 मई को किर्गिज गणराज्य की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आतंकवाद समेत अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>External Affairs Minister Sushma Swaraj will be representing India in the meeting of Council of Foreign Ministers (CFM) of Shanghai Cooperation Organization to be held in Bishkek (Kyrgyz Republic) on 21 and 22 May. (File pic) <a href=”https://t.co/q97flgXm48″>pic.twitter.com/q97flgXm48</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1130375854670852096?ref_src=twsrc%5Etfw”>20 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: चलती बस का एक्सल टूटा, एक की मौत, 40 से 50 लोगों के घायल होने की खबर

विदेश मंत्रालय के मुताबिक कहा गया है कि बिश्केक में 13 और 14 जून को होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी इसके साथ ही विदेश मंत्रियों की परिषद अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के शीर्ष मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: EVM फिर कटघरे में, राशिद अल्वी बोले- साजिश के तहत हुई MP, CG और राजस्थान 

बता दें कि पिछले महीने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बिश्केक में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुईं थीं। गौरतलब है कि 2001 में एससीओ की स्थापना शंघाई में संपन्न एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन,कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी।

 

 
Flowers